कोरोना से जीत: Corona से जंग जीतने वाले Punjab के पहले व्यक्ति Gurdeep Singh, कैसे हराया कोरोना को

Pawan Kumar
Punjab Corona Cases: Gurdeep Singh, the first person from Punjab to win the battle with Corona

Punjab Corona Cases: Gurdeep Singh, the first person from Punjab to win the battle with Corona

Punjab Media News: कोरोना Corona पॉजिटिव से निगेटिव हुए Punjab के पहले व्यक्ति Hoshiarpur के गांव खनूर के गुरदीप सिंह मजबूत इच्छाशक्ति को ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय मानते हैं। गुरदीप Italy से लौटे थे और Amritsar हवाई अड्डे पर कोरोना से पीड़ित पाए गए थे। उनका कहना है कि मजबूत इच्छाशक्ति और डॉक्टरों की हिदायतों का पूरी तरह पालन ही कोरोना से बचने का एक जरिया है। अगर किसी को इस बीमारी से पीड़ित होने का शक है तो उसे डरने के बजाय इलाज के लिए खुद आगे आना चाहिए। एकांतवास में सही इलाज से ही इससे छुटकारा संभव है।  गुरदीप सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे और पत्नी के साथ तीन मार्च को इटली से भारत लौटे थे। भारत आने से 4 दिन पहले उसे बुखार हुआ था लेकिन दवा खाने से ठीक हो गया था। तब सोचा कि मौसम के बदलाव के चलते बुखार हुआ होगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर उसने बुखार के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद दिल्ली में 7 घंटे रुकने के बाद वह अमृतसर के लिए फ्लाइट से रवाना हुए।

अमृतसर एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम ने चेक किया तो उन्हें संक्रमित पाया गया और उन्हें अमृतसर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। टेस्ट करने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह बिना घबराए इलाज के लिए डॉक्टरों के निर्देशों का पालन करते रहे। उसे यही तसल्ली थी कि उसके परिवार में कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया। गुरदीप का कहना था कि इलाज के दौरान डॉक्टरों और स्टाफ ने उसकी अच्छी देखरेख की और उसका मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने आइसोलेशन सेंटर में दी गई सेवाओं की प्रशंसा की।

यह खबर भी पढ़ें:  अमृतपाल के अब दिल्ली में दिखने का दावा:बिना पगड़ी खुले बाल में नजर आ रहा

गुरदीप ने कहा कि बीमारी को छिपाने से न सिर्फ अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी आप खतरा बन सकते हैं, लिहाजा यदि किसी को तेज बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो तो उसे भागने या छिपने के बजाय करीबी सेहत केंद्र में जाकर अपनी जांच और इलाज कराना चाहिए और सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए। गुरदीप ने सभी से सरकार की तरफ से लागू किए गए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment