जालंधर | पंजाब में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने के लिए भगवंत मान सरकार ने सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूलों में इन हिदायतों का पालन हो रहा है या नहीं, इसके लिए डीईओ पटियाला ने सभी स्कूल मुखिया को निर्देश जारी किए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने एक लिस्ट भी तैयार की है, जिसके अनुसार विभिन्न प्राइवेट स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। सरकार के नुमाइंदे इन स्कूलों में निरीक्षण के लिए जाएंगे और देखेंगे कि सरकार के निर्देशों की पालना की जा रही है या नहीं।
इसके साथ ही बुक सेलर्स की लिस्ट भी ली जाएगी जो प्राइवेट स्कूलों की ओर से बच्चों को दी जाती है। अगर किसी स्कूल में अपनी मनमर्जी से फीस बढ़ाई होगी तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।