फगवाड़ा(PMN): सोमवार को रक्षाबंधन वाले दिन सुबह-सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो बहनों का इकलौता भाई फगवाड़ा में रात की ड्यूटी करके सुबह घर लौट रहा था। नेशनल हाईवे पर फगवाड़ा और गोराया के बीच गांव चचराड़ी के फ्लाईओवर पर अचानक प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही एक बस के साथ उसकी मोटरसाइकल की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसकी लाश और बाइक बस के नीचे से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
मृतक की पहचान फिल्लौर इलाके के गांव आहलोवाल के रहने वाले विनीत कुमार पुत्र सुशील कुमार के तौर पर हुई है। वह फगवाड़ा में प्राइवेट नौकरी करता था और रविवार रात की ड्यूटी करने के बाद सोमवार सुबह बाइक पर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान जालंधर से एक निजी कंपनी की बस कानपुर की तरफ प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही थी। गांव चचराड़ी के फ्लाईओवर पर बस और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई।
बस के कंडक्टर की तरफ से कहा जा रहा था कि बाइक सवार गलत दिशा में आ रहा था। इसी कारण आमने-सामने की टक्कर के बाद वह बाइक समेत बस के नीचे फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होने के बाद बस का चालक और सहचालक बस में सवार सवारियों की परवाह किए बिना चलती बस को छोड़कर ही मौके से फरार हो गए।लेकिन बस में सवार सवारियों की किस्मत अच्छी थी बस पुल से करीब 100 मीटर पीछे को चली गई। इस दौरान मृतक नौजवान और उसकी मोटरसाइकल भी बस में ही फंसे होने के कारण सड़क पर घिसटते हुए चले गए। रेलिंग के साथ लगकर बस अपने आप रुक गई।
हादसे के बाद जालंधर देहात की हाईवे पुलिस, पीसीआर फगवाड़ा के अलावा फगवाड़ा के एसएचओ मौके पर पहुंचे। इसके बाद करीब एक घंटे की मेहनत और क्रेन की मदद के साथ बस को हटाकर लाश को निकाला गया। एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ ने कहा कि लाश को एम्बुलेंस की मदद के साथ सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भेज दिया है। दस्तावेजों से उसकी पहचान हो गई है। बस के सहचालक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल जांच की जा रही है हादसा किस तरह हुआ है। साथ ही फरार चालक की तलाश जारी है।