Punjab media news : पंजाब सरकार के परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 600 बसों के परमिट रद्द कर दिए हैं। ये परमिट अवैध तरीके से जारी किए गए थे. सरकार ने जिन बसों के परमिट रद्द किए हैं, उनमें बादल परिवार की 122 बसें और कांग्रेस नेताओं की बसें शामिल हैं.परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि 2007 से 2017 तक शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस सरकार के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध परमिट जारी किए गए थे. इसमें खुद सरकार के मंत्री और नेता शामिल थे. परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार ने पूरी जांच के बाद ही परमिट रद्द किये हैं.
परिवहन मंत्री भुल्लर ने कहा कि पंजाब मोटर वाहन नियम, 1989 के नियम 80-ए के तहत जारी किए गए सभी कंपोजिट परमिट (सीपी) की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। इस कार्रवाई का उद्देश्य परिवहन क्षेत्र में स्टेज कैरिज परमिट के उपयोग में अवैध क्लबिंग और अनियमितताओं के मुद्दों को संबोधित करना है। इनमें धांधली के कई मामले सामने आए हैं और एक ही परमिट पर कई बसें चलाने के मामले भी सामने आए हैं. इसके मद्देनजर कार्रवाई करते हुए बसों के अवैध परमिट रद्द कर दिए गए हैं.