जालंधर (पवन कुमार) : प्रसिद्ध समाजसेवक एवं वालिया चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन गुरजीत वालिया ने शहर को स्वच्छ करने एवं लोगों की मदद का जो बीड़ा उठाया है उसी के तहत लोग खुद गुरजीत वालिया से संपर्क करके अपनी समस्याएं हल करवाने की गुहार लगा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरु तेग बहादुर नगर स्थित गुरुद्वारा नौवीं पातशाही श्री कमेटी के प्रधान जगजीत सिंह गाबा, मनजीत सिंह ठुकराल, जोगिंदर सिंह लैहलपुरी, गुरजंट सिंह (ग्रीन माडल टाऊन) ने गुरजीत वालिया से बैठक की। बैठक के दौरान इन लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि केवल विहार (हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी) में जो श्मशानघाट है उसके पास कई सालों से कूड़े का डंप बना हुआ है। इस डंप के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये डंप 15-20 साल पुराना है और समय-समय पर इलाका पार्षद समेत राजनेताओं, अफसरों से गुहार लगाई गई लेकिन गुहार के बावजूद समस्या हल नहीं हुई। ये डंप गुरुद्वारा नौवीं पातशाही से करीब आधा किलोमीटर ही दूर है और गुरुद्वारा साहिब आने वाली संगत को भी बदबू का सामना करना पड़ता है इसलिए इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाए।
इस पर गुरजीत वालिया ने कहा कि आप लोगों की समस्या के हल के लिए अवश्य प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए चरणबद्ध तरीके से पहले पार्षदों को मांग पत्र सौंपे जाएंगे ताकि समस्या हल हो। समस्या के हल के लिए वालिया चैरीटेबल सोसाइटी हरसंभव मदद करेगी। वालिया ने कहा कि उनका प्रयास है कि जालंधर को स्वच्छ बनाया जाए। गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से गुरजीत वालिया को सिरोपा पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
प्रसिद्ध समाजसेवक गुरजीत वालिया से लोगों ने लगाई गुहार, केवल विहार में कूड़े के डंप से दिलाएं निजात
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद
हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment
Leave a comment