मोगा | शनिवार सुबह मोगा-जालंधर राज्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, जबकि घायलों की मोगा सिविल अस्पताल रेफर किया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह हादसा धर्मकोट के पास हुआ है, यहां एक तेज रफ्तार सफारी कार और मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में 12 वर्षीय बच्ची दूर जाकर गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में मोटरसाइकिल सवार की पत्नी और 3 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिन्हें मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, कार चालक की पहचान एसएमओ राकेश कुमार बाली के रूप में हुई है, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।v