रायकोट(PMN): रायकोट इलाके में कोरोना काल दौरान पुलिस के सख़्त सुरक्षा प्रबंधों दौरान आपराधिक वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही। बल्कि अपराधियों ने धार्मिक स्थानों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया। इसी तरह बीती रात 2.15 बजे के करीब रायकोट के गाँव जौहल में नहर पुल नज़दीक स्थित डेरे में चार लुटेरों ने धावा बोल दिया। लुटेरों ने डेरा प्रमुख बाबा रामदास जौहला और उसके सेवकों की बुरी तरह मारपीट की और बाबा रामदास के कानों में डाली बालियां और 46 हज़ार रुपए की नगदी लूट कर ले गए।
इस मौके उक्त लुटेरों ने डेर में काफ़ी तोड़-फोड़ की और गुल्लक तक तोड़ दीं, बल्कि जाते हुए सभी को डेरे में अंदर बंद कर गए। काफ़ी देर बाद प्रमुख और सेवकों ने गाँव वासियों के साथ संपर्क किया। जिसके बाद ज़ख़्मी डेरा प्रमुख को रायकोट के अस्पताल में दाख़िल करवाया गया। इस संबंधी शिकायत मिलने पर पुलिस थाना सदर रायकोट के प्रमुख अजैब सिंह और ओर पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थान का दौरा किया और रायकोट सदर पुलिस की तरफ से लुटेरों की जल्द खोज करने की बात कही जा रही है परंतु इलाके में बढ़ रही आपराधिक वारदातों कारण लोगों में काफ़ी दहशत पाई जा रही है।