कपूरथला (PMN) : प्लास्टिक के ख़िलाफ़ लकस्टोन वैलफेयर फाउंडेशन की तरफ से शुरू की मुहिम को लगातार समर्थन जारी है।अलग -अलग संस्थायों के समर्थन के बाद लक स्टोन वैलफेयर फाउंडेशन के प्रधान दिवआंशू भोला,प्रदेश उप प्रधान तरुण कटारिया और अपूर्व महाजन ने भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के मैंबर और लोकसभा विसथारक मनूं धीर के नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री व रेडक्रास सोसायटी के नेशनल उप चेयरमैन अविनाश राय खन्ना के साथ मुलाकात कर प्लास्टिक मुक्त मुहिम में सहयोग माँगा और लकस्टोन वैलफेयर फाउंडेशन की तरफ से शुरू की प्लास्टिक मुक्त मुहिम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की।इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अविनाश राय खन्ना ने लकस्टोन वैलफेयर फाउंडेशन की तरफ से शुरू की गई मुहिम की ज़ोरदार प्रसंशा करते हुए शहर निवासियों को भी इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।अविनाश राय खन्ना ने कहा कि आज समय की माँग थी जो महेनती नौजवानों ने पूरी कर दिखाई है।उन्होंने कहा कि वह ऐसे नौजवानों को हर तरह का सहयोग देने के लिए तत्पर है,क्योंकि आज की नौजवान पीढ़ी गलत रास्ते पर पड़ चुकी है,जो नौजवान समाज भलाई के कार्य करते हैं,उन को मेरी तरफ से हमेशा आशीर्वाद मिलता रहेगा।अविनाश राय खन्ना ने कहा कि आज के ज्ञान विज्ञान के युग में हम पवन,पानी और धरती की संभाल करनी भूल गए हैं।इन की पवित्रता कायम रखें के लिए यत्न करने की जगह इन को मलिन करने के लिए यत्न किये जा रहे हैं।पंजाब की हवा अपवित्र हो चुकी है।शाम पड़ते सभी पंजाब,विशेष करके बड़े शहरों अंदर धुओं की पर्त फैल जाती है।रात पड़ने से पहले ही सभी तरफ़ अंधेरा पसर जाता है।इस का मुख्य कारण वातावरण में बढ़ रहा प्रदूषण है।पहले गाँवों को इस से मुक्त समझा जाता था परन्तु अब गाँव भी इस की लपेट में आ गए हैं।मशीनों के साथ गेहूँ और धान की कटती फ़सल के खेतों में ले जाए नाड़ी को किसान आग लगाते हैं,जिस के साथ हर तरफ़ धुआँ ही धुआँ फैल जाता है।फसलों पर हो रही अंधाधुन्ध रासायनों का प्रयोग ने पानी ही नहीं बल्कि खेती उपज को भी ज़हरीला बना दिया है।सारी धरती जोती हुई नीचे आने साथ वृक्षों का घात हुआ है।वृक्ष वातावरण को साफ़ रखने में सब से ज्यादा सहायता करते हैं।इस का प्रभाव मौसम पर भी पड़ा है।गर्मी का मौसम बदला है।सावन के महीने अब बारिश की झड़ी नहीं लगती,न ही जेठ आसाढ़ में गरम लूआं चलती हैं।धरती निचला पानी दूर होता जा रहा है।कुदरत के साथ खीलवाड़ करके मानव अपने हाथों अपने पैरीं कुलहाड़ा मार रहा है।कीड़े मकौड़े और पक्षियों को हम ख़त्म कर रहे हैं।अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पिछले कुछ सालों से वातावरण के प्रदूषण में बहुत तेज़ी के साथ विस्तार हो रहा है जिस के लिए हम सभी ज़िम्मेदार हैं परन्तु हमारे में से बहुते को इस का एहसास नहीं बल्कि सरकार को इस लिए ज़िम्मेदार मानते हैं।यहाँ रिश्वत दे कर किसी कायदे कानून को तोड़ना कठिन नहीं है देश या सूबो के भले बारे सोचना तो दूर की बात रही हम तो कभी अपने पड़ोसी या मुहल्ले बारे भी नहीं सोचते।घर की सफ़ाई करके कूड़ा गली में फेंकने का आम रिवाज़ है।कारखाने के मालिक पढ़े -लिखे और अमीर व्यक्ति ही होते हैं।वह अपने आप को देश के ज़िम्मेदार शहरी समझते हैं परन्तु प्रदूषण को रोकनो के लिए यत्न नहीं करते।उन के कारख़ाने सब से ज्यादा हवा और पानी को गंदला करते हैं।इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के यग्य दत्त ऐरी,भाजपा मंडल प्रधान धर्मपाल महाजन,भाजपा युवा मोर्चा के मंडल प्रधान पीयूष मनचन्दा,रानवी पूरी आदि उपस्थित थे
वातावरण की संभाल हमारी प्रत्येक की ज़िंमेवारी : अविनाश राय खन्ना
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद
हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment
Leave a comment