चंडीगढ़ (PMN): पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये पिछले चौबीस घंटों में 28 मरीजों की मौत हो गयी । इसी के साथ कोरोना से राज्य में मरने वालों की संख्या 4737 को पार कर गयी । अब राज्य में 19 मरीजों की गंभीर हालत बनी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन में दी गई ।
अब राज्य में 31 लाख 28 हजार से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये गये हैं। पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 812 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं तथा इसी के साथ अब तक पाजिटिव मामलों की संख्या एक लाख 36 हजार से अधिक हो गयी। राज्य में अब तक एक लाख 34 हजार से अधिक लोगों को कोरोना को मात दी ।