पंजाब मीडिया न्यूज़ (पंजाब): पंजाब केसरी में छपी एक खबर के अनुसार एक न्यूज पोर्टल मालिक की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अशोक विहार निवासी एक व्यक्ति तथाकथित सुसाइड नोट छोड़कर लापता हो गया। लापता व्यक्ति के परिजनों ने थाना एक में शिकायत दी है. पुलिस कर रही है मामले की जांच अशोक विहार निवासी सुरिंदर सिंह पुत्र सेवा सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा है कि न्यूज पोर्टल चलाने वाला व्यक्ति उसे काफी समय से परेशान कर रहा है और लाखों रुपये की मांग कर रहा है. उस पोर्टल वाले ने फोन करना बंद कर दिया है, लेकिन वह जहां भी काम कराने जाता है, वहां अपने साथियों के साथ पहुंच जाता है और धमकाता है। सुरिंदर सिंह ने लिखा कि उसने कई बार उससे गुहार लगाई कि उसका काम खराब चल रहा है जिससे उसका परिवार रोएगा लेकिन इसके बावजूद उसने उसे मानसिक रूप से परेशान करना बंद नहीं किया। इन सभी परेशानियों के कारण मैं आत्महत्या कर रहा हूं, जिसके लिए न्यूज पोर्टल संचालक और उसके सहयोगी जिम्मेदार होंगे।
सुरिंदर सिंह ने यह भी लिखा कि उनका परिवार बहुत अच्छा है लेकिन इन लोगों को उनकी पत्नी और बच्चों पर तरस नहीं आया. इन लोगों की वजह से मेरी हार हुई है.’ सुरिंदर के लापता होने पर उसके परिवार ने थाना एक में शिकायत दी है. थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि उन्हें गुमशुदगी की शिकायत मिली है लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, परिवार ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच करायेंगे.