लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन ने 26/11 आतंकवादी हमले के पीड़ितों को किया याद
आतंकवाद के खिलाफ राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत……………संजीव तलवाड़
कपूरथला।साल 2008 में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर एक आतंकवादी हमला हुआ था,जिसने भारत समेत पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था।आज ही के दिन यानी 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था।एक तरह से करीब साठ घंटे तक मुंबई बंधक बन चुकी थी।इस आतंकी हमले को आज 12 साल हो गए हैं मगर यह भारत के इतिहास का वो काला दिन है जिसे कोई भूल नहीं सकता।हमले में 166 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।मुंबई हमले को याद करके आज भी लोगों को दिल दहल उठता है।इस मौके पर शहर के अमृतसर रोड स्थित मंदिर धर्मसभा में लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन के नेतृत्व में विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल,शिव सेना हिन्द युथ विंग,अकाली दल बादल द्वारा लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन के अधक्ष्य दिव्यांशु भोला की अधक्ष्यता में भारत माता के लिए अपने प्राणो कि आहूति देने वाले जाबाज शहीदों को मौन धारण कर श्रद्धाजंली दी।इस मोके पर लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन संजीव तलवाड़ एवं प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्क्षय मंगतराम भोला ने देश में बढ़ती आतंकवादी घटनाओं पर बताया कि जब तक सभी पॉलिटिकल पार्टियां एक होकर आतंकवाद के खिलाफ नहीं खड़ी होंगी तब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा।उन्होंने कहा कि जब पंजाब के लिए सभी एकसाथ खड़े हो सकते हैं तो देश के लिए पीएम मोदी,सोनिया गांधी,मायावती,ममता बनर्जी, मुलायम सिंह यादव आदि एकसाथ क्यों नहीं खड़े हो सकते।यदि सभी एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़े तो देश का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।विश्व हिन्दू परिषद के विभाग अधक्ष्य नरेश पंडित ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाते हुए बताया कि पाकिस्तान एक झूठा देश है जो पीठ में चाकू मारने का काम करता है।पाकिस्तान थक चुका है
और अब घबराया हुआ है।वर्तमान समय में भारत पाकिस्तान की एक गोली का जवाब 10 गालियों से देता है।नरेश पंडित ने कहा कि अमरीका द्वारा लादेन की तर्ज पर भारत को भी पाकिस्तान में घुसकर दाऊद इब्राहिम और हाफिज सैयद जैसे आतंकवादियों का खात्मा कर देना चाहिए।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की कोशिश है कि जम्मू-कश्मीर की तरह पंजाब में भी हालात खराब किए जाएं।शिव सेना हिन्द युथ विंग के राष्टीय उपाध्क्षय दीपक छाबड़ा ने कहा कि राजनीतिक दलों को अपने स्वार्थों से ऊपर उठकर और एकजुट होकर आतंकवाद को खत्म करना चाहिए जिसने कश्मीर घाटी में युवकों की एक पीढ़ी को बर्बाद कर दिया।उन्होंने कहा पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करवाना चाहिए।इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को 1 वर्ष के लिए आरोप-प्रत्यारोप बंद करके केंद्र सरकार के साथ मिलकर आतंकवाद विरोधी एजैंडे पर काम करना होगा।उन्होंने कहा कि आतंकवादी किसी धर्म अथवा क्षेत्र का नहीं होता,बल्कि मानवता का दुश्मन होता है।इस लिए धर्म के नाम पर आंतकवादीओ को बचाने की कोशिश करना आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करना है।दीपक छाबड़ा ने दुनिया से कहा है कि वह उन देशों को जवाबदेह बनाए जो आतंकियों को पनाह,समर्थन,हथियार और धन देते हैं।दीपक छाबड़ा ने कहा पंजाब ने लंबे समय तक आतंकवाद का संताप झेला है।भले ही पंजाब में शांति लौट चुकी है,लेकिन आतंकवाद रूप बदल कर पंजाब के लोगों के सामना आता रहता है।पंजाब में अशांति के माहौल के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान अपनी शरारतों से बाज नहीं आ रहा है और उसकी यह फितरत है कि उसने शरारत करनी है,मगर देश के जवान हर समय पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।फिर चाहे वह पंजाब की बात हो या जम्मू-कश्मीर की।पाकिस्तान के मंसूबे कभी पूरे नहीं हो सकते जब तक देश का जवान जाग रहा है,लेकिन पंजाब ने जो काले दिन भोगे हैं क्या इसके पीछे पाकिस्तान का ही हाथ है?नहीं,इसके पीछे राजनीतिक नेताओं की भी उतनी बड़ी गलती है जितना बड़ा हाथ पाकिस्तान का है।पंजाब में सारे आतंकवादी पाकिस्तान से नहीं आए थे। पंजाब के नौजवानों के हाथों में ए.के.-47 किसने थमाई?ये नौजवान गांवों से थे।इस अवसर पर अकाली दल बादल के हल्का इंचार्ज एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा,अकाली दल के नेता अजय बबला,युथ अकाली दल दोआबा जोन के वरिष्ठ उपाध्क्षय अवि राजपूत,परमिंदर सिंह हैप्पी,बजरंग दल के प्रभारी बावा पंडित,जिला अधक्ष्य राजकुमार अरोड़ा,नगर अधक्ष्य चंदन शर्मा,गौशाला कमेटी के उपाध्क्षय नारायण दास,लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अधक्ष्य राजकुमार जवंदा,जिला अधक्ष्य रणवीर पूरी,जिला रोड सेफ्टी कमेटी के सदस्य एडवोकेट चंदन पूरी,साहिल तलवाड़,अभय भसीन,अक्षत भसीन,लवप्रीत,प्रतिष् शर्मा,निर्मल सिंह,हनी बजरंगी,कुंदन,जस्करन,जीतू आदि उपस्थित थे।