Punjab Nurmahal: Petrol bomb attacked on police, 2 injured in Pandori Jagir village of Nurmahal
Punjab Media News: जालंधर : हमला पेट्रोल बम्ब से पुलिस पर नूरमहल के गांव पंडोरी जगीर में, 2 मुलाजिम जख्मी, केस दर्ज, पढ़ें
बयूरो : जालंधर के नूरमहल अधीन आते गांव पंडोरी जगीर में 2 पुलिस मुलाजिमों पर पेट्रोल बंब से हमला कर दिया। हमले में एएसआई सरूप सिंह और होम गार्ड मुलाजिम रछपाल सिंह जख्मी हो गए है जिन्हें सिविल अस्पताल में इलाज हेतु दाखिल करवाया गया है। जानकारी अनुसार जिसने यह हमला किया है वह शराब तस्कर का कारिंदा बताया जा रहा है। दोनों मुलाजिम नूरमहल थाने में ही तैनात है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया गया है।