Jalandhar में युवक और Mohali में एक महिला में संक्रमण की पुष्टि, Punjab में Total Corona 34 Cases Positive

Pawan Kumar
Jalandhar News Punjab coronavirus cases

Confirmation of infection in a young man in Jalandhar and a woman in Mohali, Total Corona 34 Cases Positive in Punjab

Jalandhar News: पंजाब में एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार ने 5 दिन से कर्फ्यू लगा रखा है, साथ ही 21 दिन के देशव्यापी लॉक का भी शुक्रवार को दूसरा दिन है। बावजूद इसके संक्रमण का खतरा बरकरार है। आज फिर दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें से एक युवक जालंधर जिले का है तो दूसरी महिला मोहाली से है।

Jalandhar News: In Punjab, the state government has imposed curfew for 5 days to deal with the corona virus infection on one side, as well as 21 days of nationwide lock on Friday is the second day. Despite this, the risk of infection remains. Today again the report of two people has come positive, one of which is from Jalandhar district and the other is from Mohali.

हालांकि सबसे पहले सामने आए मामले में होशियारपुर के एक युवक की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है, मगर बावजूद इसके शुक्रवार को पंजाब में कुल 34 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इससे भी बड़ी बात यह भी है कि जालंधर में पॉजिटिव मिली महिला भी पंजाब के हालात सबसे ज्यादा खराब करने वाले नवांशहर के पाठी की रिश्तेदार है।

कोरोना के संक्रमण से जुड़ी और जानकारी…

  • मोहाली के सिविल सर्जन मनजीत सिंह ने बताया कि बीते दिनों इंग्लैंड से बुजुर्ग, पत्नी और बेटी के साथ आया था। तीनों को आइसोलेट करके सैंपलिंग की गई तो पहले बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वहीं अब उसकी बुजुर्ग पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
  • इसी तरह बीते दिनों जालंधर जिले के गांव विर्कां में महिला लैब अटेंडेंट, उसके पति और बेटे को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ये सभी नवांशहर के गांव पठलावा के मृतक पाठी के रिश्तेदार हैं। इसी परिवार में शुक्रवार को फिर एक युवक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
  • जालंधर की सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला ने बताया कि नवांशहर के कोरोना वायरस संक्रमित पाठी के संपर्क में आने वाले उसके भतीजे के मित्र के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद सेहत विभाग की टीमों ने उसके संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है।
यह खबर भी पढ़ें:  पाॅवरकाम ने डिफाल्टर उपभाेक्ताअाें पर कसा शिकंजा, चार दिन में दो करोड़ रुपये की रिकवरी

किस जिले में कितने मामले

राज्य में अब तक सबसे ज्यादा 19 केस नवांशहर जिले में पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं दूसरे नंबर मोहाली में भी 6 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। तीसरे नंबर जालंधर जिले में 5 लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा होशियारपुर में 3, लुधियाना में 1 को वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं राजधानी चंडीगढ़ में भी 7 संक्रमित लोग पिछले दिनों से भर्ती हैं।

PMN News, Punjab Media News, PNL News, PNL News Jalandhar Today, Jalandhar News, PNL News Jalandhar Today, Punjab News Today, Hoshiarpur News, Chandigarh News, Ludhiana News, Mohali News

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment