जालंधर में डीसी वीरेंद्र शर्मा के आदेशों की पढ़ रही धज्जियां शहर के मुख्य बाज़ार इमाम नासिर में रोज की तरह दुकानें खुल रही है विहार में फोर व्हीलर गाड़ियां माल से भरी हुई खड़ी थी और कुछ दुकान में आप शटर खोली हुई थी ग्राहकों के लिए लोग कर रहे थे खरीदारी यार पुरानी सब्जी मंडी के साथ लगता है कुछ दिन पहले वहां पर एक क्रोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिला था वह एरिया रेड जोन घोषित किया हुआ है
आज जालंधर के इमाम नासिर बाजार में खुलेआम रोज की तरह लोगों ने सामान खरीदा और दुकानदारों ने डीसी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर ऑटो मोटरसाइकिल खड़े किए हुए थे और लोग टेंपो भर भर कर सामान ले जा रहे थे इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं किया गया एक एक मोटरसाइकिल पर तीन तीन लोग सवार थे और उन्होंने राशन का सामान उठाया हुआ था इमाम नासिर के पास गुड मंडी का एरिया भी है और पुरानी सब्जी मंडी वाला एरिया बी यह वही एरिया है यहां पर कुछ दिन पहले करोना वायरस की पोस्ट ही मरी सामने आई थी अगर आज की तरह ही दुकानदारों ने दुकानें खुली रखी तो खतरा और बढ़ सकता है उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी यहां दुकानें खुली थी जिसका मोहल्ला वालों ने विरोध किया था