Punjab Coronavirus Update: Jalandhar में एक और Coronavirus पॉजिटिव, अब कुल 5 व्यक्ति संक्रमित

Pawan Kumar
Jalandhar Verka coronavirus case

Punjab Coronavirus update: one more Coronavirus positive in Jalandhar, now 5 persons infected

Jalandhar: वीरवार को शहर के निजात्म नगर क्षेत्र से एक महिला की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को जिले में एक और पॉजिटिव केस मिला है। मरीज गोराया के गांव विरकां में दो दिन पहले मिले तीन पॉजिटिव केस मिले व्यक्तियों का रिश्तेदार है। नया मामला सामने आने से गांव दहशत का माहौल पैदा हो गया। हालांकि पुलिस ने गांव को पूरी तरह सील कर रखा है। इसी के साथ जिले में मरीजों की संख्या 5 हो गई है। इनमें चार गांव विरकां और एक जालंधर शहर के निजात्म नगर की महिला शामिल है।

इधर, निजात्म नगर की 70 वर्षीय महिला की भी हालत गंभीर होने की वजह से सीएमसी लुधियाना में वेंटिलेटर पर है। पुलिस ने निजात्म नगर को सील कर दिया है लेकिन महिला के स्वजन घर में ताला लगाकर गायब हो गए हैं। महिला बीमार पड़ने से पहले पास के आश्रम में लंगर सेवा करने गई थी। इस कारण यह मामला भी बेहद गंभीर हो गया है।      

नया मामला भी नवांशहर के पाठी से जुड़ा

गांव विरकां का नया मामला भी नवांशहर के पाठी से जुड़ा है। सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला ने बताया कि नवांशहर के कोरोना वायरस संक्रमित पाठी के संपर्क में आने वाले उसके भतीजे के मित्र के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है। सेहत विभाग की टीमों ने उसके संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। 

यह खबर भी पढ़ें:  पंजाब अतिसंवेदनशील घोषित: Jalandhar, Kapurthala, Nawanshehr, Hoshiarpur और Mohali, दोआबा में होगा डोर-टू-डोर सर्वे

बता दें कि नवांशहर के पठलावा गांव के संक्रमित बुजुर्ग के संपर्क में आने वाले अब तक करीब 23 व्यक्ति संक्रमित पाए जा चुके हैं। दो दिन पहले विरकां गांव में मिले जिले के पहले तीन पॉजिटिव केस भी पाठी के रिश्तेदार हैं और वह उसे देखने और उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। वीरवार को गांव पठलावा का सरपंच भी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव निकल चुकी है।   

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment