जालंधर (गिरीश कुमार): लाल बाजार में एक कमरे में प्रवासी के शव मामले में पुलिस ने बहुत बड़ा खुलासा किया है असल में श्रमिक हादसे का शिकार नहीं हुआ था उसके दोस्त ने ही आग लगाई थी आरोपी ने कुकर्म की नियत से उसको पहले ज्यादा शराब पिला दे और वह बेहोश हो गया उसको डॉक्टर के पास नहीं लेकर गया उसने उसको वहां पर लेटा कर गद्दे को ही आग लगा दी और खुद वहां से फरार हो गया डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि जब मैं घटना की जानकारी मिली तो हम सी आई ए स्टाफ 1 और थाना तीन की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी संजीत का पूरा शरीर जला हुआ था और उसकी मौत हो चुकी हुई थी उसके कमरे को अंदर से कुंडी नहीं लगी थी और शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था पुलिस को मामला बड़ा पेचीदा लगा। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज हरमिंदर सिंह सैनी ने अपनी टीम के साथ जांच शुरू कर दी और मोबाइल डिटेल निकाली जिसमें इसने आखरी कॉल संचित नाम के युवक का था। पुलिस ने बताया कि संजीत 4 साल से वहीं रह रहा है सचिन शेखा बाजार में पर्स की शॉप में काम करता है पुलिस ने सचिन से सख्ती से पूछताछ की और आरोपी ने कबूल किया कि कमरे में आग उसी ने लगाई है आरोपी ने यह भी माना कि 25 फरवरी की रात संचित के पास गया था। उसने संजीत से कुकर्म करने की नियत के कारण उससे ज्यादा शराब पिला दी उसको नशा हो गया और वह सो गया। सोने के बाद सचिन ने संजीत के साथ कुकर्म किया जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई और वह बेसुध हो गया और उसे लिटा कर लाइटर से आग लगा दी पुलिस में इस्तेमाल किया गया लाइटर और मोबाइल भी बरामद कर लिया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 304 436 201 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
कमरे में आग लगाने वाला 19 वर्षीय दोस्त हुआ गिरफ्तार
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद
हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment
Leave a comment