जालंधर(PMN):वर्ष भर में मनाई जाती 24 एकादशियों में सबसे महत्वपूर्ण निर्जला एकादशी को शहर के लोगों ने कोरोना संकट के बीच शारीरिक दूरी के नियम का पालन करके मनाया। धार्मिक श्रद्धा के तहत उन्होंने व्रत तो रखा लेकिन मंदिरों से दूरी बनाए रखी। इधर, निर्जला एकादशी के बाद भी मंगलवार को शहर के मंदिरों के कपाट बंद पड़े हुए हैं। ऐसे में अधिकतर लोगों ने जरूरतमंदो को व्रत का सामान देकर दान की रस्म पूरी की। हालांकि निर्जला एकादशी व्रत का सामान बेचने वाली दुकानों पर तड़के से ही लोग पहुंचने शुरू हो गए। इस दौरान उन्होंने हथपंखी, फल, बर्तन व शरबत की खरीदारी की।
निर्जला एकादशी पर जहां निर्जल और निराहार रहकर व्रत संपन्न किया जाता है, वही मंदिर में जाकर व्रत के समान चढ़ा कर पूजा अर्चना करने की परंपरा है। जबकि, कोरोना वायरस संकट के बीच बंद पड़े मंदिरों के कपाट और पंडितों की कमी के कारण लोगों ने सड़कों पर बैठे जरूरतमंद लोगों को व्रत का सामान वितरित किया। इसके अलावा मां चिंतपूर्णी मंदिर माई हीरां गेट, श्री देवी तालाब मंदिर और श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर के बाहर बैठे भिखारियों को दान कर सामान भेंट किया।