Jalandhar (PMN) पत्रकार के लिए कुछ बाते : कोरोना वायरस ने दुनिया को हिला कर रख दिया है पत्रकारों दुयारा आज कोरोना वायरस महामारी के दौरान पिछले एक महीने से कवरेज की जा रही है क्या इस कवरेज के दौरान किसी भी लीडर या प्रशाशन ने किसी पत्रकार को बुला कर पूछा की आपको किसी चीज की जरूरत तो नही ?
किया प्रशाशन या किसी संस्था की तरफ से किसी पत्रकार को मास्क, गलवज, सेनिटाइजर दिया गया ? ता जो कवरेज दौरान आप अपनी सेहत का धयान रख सको ?
किसी सामाजिक, धार्मिक संसघाओं की तरफ से आपको किसी प्रकार की कोई सहायता की पेशकश की गई हो या किसी का फ़ोन आया हो , जब इन संस्थाओं को आपकी जरूरत होती है अपन नाम चमकाने की तो तुरंत आपको फ़ोन कर देते हैं और आप उसको चमकने के लिए निकल पड़ते हैं ऐसे बहत से सवाल हैं जो पत्रकार के दिल में ही रह जाते है इस भयानक महामारी के दौरान आज भी पत्रकार को अगर किसी का फ़ोन आ जाये तो वह तुरंत अपने हाथ में माइक पकड़ कर और गले में बेग लटका कर अपने दो पहिया वाहन पर इस सोच में निकल पड़ता है के उसको मेरी जरूरत है लेकिन पत्रकार की जरूरत के लिए शायद कोई भी सोचने वाले नही है और न ही प्रशाशन और न ही कोई लीडर ….?
धन्यबाद
करोना संकट मैं अपनी जान जोखिम डालने वाले पत्रकारों की किसी को नहीं फ़िक्र,
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद
हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment
Leave a comment