कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन और कर्फ्यू में ओर सख्ती बरतने के साथ-साथ बीते दिन पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने लोगों को नसीहत दी कि अमरीका जैसे बड़े देश में कोरोना के कारण लोग घर से बाहर निकलते समय डज़ंट मैटर, डज़ंट मैटर (कोई बात नहीं) कह रहे थे, जिसका खामियाजा उन्हें हज़ारों लोगों की जान गंवा कर भुगतना पड़ा
उन्होंने बताया कि जब वहां के जानकारों से फोन पर कभी बात होती है तो वहां के लोग अमरीका में बुरा हाल होने संबंधी जानकारी देते हैं। उन्होंने बताया कि अमरीका जैसे शक्तिशाली देश में किसी भी बीमारी का इलाज संभव है परंतु वहां के लोगों ने कोरोना के कारण घरों में से बाहर बेवजह बाहर निकलकर आज अपने देश के लाखों लोगों की जान गंवा ली। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है।
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्फ्यू दौरान सख्ती बरती जा रही है। हर गली-मोहल्ले में पुलिस नजर नहीं रख सकती। उन्होंने कहा कि यदि आपके नजदीक कोई व्यक्ति कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करता है तो वह ख़ुद उस पर शिकंजा कसें। यदि फिर भी नहीं मानता तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाए। उन्होंने बताया कि इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है उन्होंने कहा कि आम तौर पर कई लोग सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान न रखते हुए बाहरी लोगों को मिलते हैं। जिसके बाद वह घर आकर अपने पारिवारिक सदस्यों और बच्चों को मिलते हैं, जिससे इस रोग के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। उन्होंने शहर के डी.सी. वरिन्दर कुमार शर्मा के साथ मिलकर इलाके में फ्लैग मार्च निकालकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि गत दिन कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए और अनेकों के वाहन भी जब्त किए गए।