जालंधर(PMN): जिला जालंधर में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को कोरोना के 78 नए केस मिले, जिसके बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 503 तक पहुंच गया है।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार और बुधवार को कोरोना के 32-32 केस सामने आए थे। हालांकि लोग भी कोरोना वायरस के मामले को अब गंभीरता से नहीं ले रहे है। बाजारों में बिना मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोग दिखाई देते है, जिस पर प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है।