पंजाब मीडिया न्यूज़ (पंजाब): नगर निगम के नए आयुक्त डॉ. ऋषि पाल सिंह ने जहां शहर में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, वहीं उन्होंने शहर में हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर भी सख्त रवैया दिखाया है. पता चला है कि निगम कमिश्नर ने पावरकॉम से पिछले साल का डेटा मांगा है, जिससे पता चलता है कि शहर में 7500 से ज्यादा नए मीटर लगाए गए। जब इस डेटा का मिलान निगम के भवन विभाग से किया गया तो पता चला कि साल भर में सिर्फ 782 भवनों के नक्शे ही पास किये गये.
कमिश्नर का कहना है कि अब इस बात की जांच की जाएगी कि अगर इतने नए मीटर लगे हैं तो इमारतों के इतने कम नक्शे क्यों पास किए गए हैं. उन्होंने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि वे नक्शा पास करा कर निर्माण करायें, अन्यथा आने वाले दिनों में कार्रवाई की जायेगी.
टिक्की वाला चौक और बबरीक चौक के पास निर्माण को लेकर मिली शिकायतों पर कार्रवाई शुरू हो गई
पता चला है कि आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने कुछ दिन पहले निगम को शिकायत भेजी थी कि बबरीक चौक के पास यूनिवर्सल स्पोर्ट्स का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसकी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने शेखां बाजार टिक्की वाला चौक में अवैध निर्माण को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।