जालंधर(PMN) में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना का पॉजीटिव केस सामने आया है। सेहत विभाग से मिली के जानकारी अनुसार ज्वाला नगर मकसूदां की रहने वाली 46 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है, जिसके बाद अब जालंधर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 79 पर पहुंच गई है।
डॉ. टी. पी. सिंह ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के 78 पॉजीटव रोगी मिले हैं, जिनमें से रोगी उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं तथा 3 की मौत हो गई थी। सिविल अस्पताल में इस समय 68 पॉजीटिव रोगी उपचाराधीन है और इनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।
पंजाब में कोरोना वायरस के कुल
332 पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों से मुताबिक पंजाब के जालंधर में कोरोना वायरस के 78, मोहाली में 64, पठानकोट में 25, नवांशहर में 20, लुधियाना में 18, अमृतसर में 14, मानसा में 13, पटियाला में 61, होशियारपुर में 7, तरनारन 6 मोगा में 4, रोपड़ में 3, फरीदकोट में 3, संगरूर में 3, बरनाला में 2, फगवाड़ा 3, कपूरथला 3, फतेहगढ़ साहिब में 2, मुक्तसर में 1, गुरदासपुर में 1 और फ़िरोज़पुर में 1 जबकि कोरोना वायरस के कारण अब तक पंजाब में से 19 लोगों की मौत हो चुकी है।