जालंधर(PMN): शहर के महशूर माडल टाउन में स्थित संजय कराटे स्कूल के मालिक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।जानकारी में पता चला कि संजय कराटे स्कूल के मालिक संजय शर्मा पर साढ़े चार करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगा है। यह आरोप दिल्ली के अशोक विहार के रहने वाले ट्रांसपोर्टर सुखविंदर सिंह बाजवा ने लगाए है।उन्होंने बताया कि कुछ महीनों पहले संजय से उसकी माडल टाउन स्थित संजट कराटे स्कूल वाली बिल्डिंग का सौदा 7 करोड़ रुपए में तय किया था। जिसके साढ़े 4 करोड़ रुपए वह अदा भी कर चुके है। प्रैसवार्ता के दौरान उन्होंने एफआईआर की कॉपी मुहैया करवाई। इस एफआईआर में उनकी शिकायत में लिखा है कि संजय शर्मा ने उससे साढ़े 4 करोड़ रुपए ले लिए थे और कहा था कि वह जल्द ही बैंक लोन उतारकर उनके नाम रजिस्ट्री करवा देगा लेकिन साढ़े चार करोड़ रुपए लेने के बावजूद संजय ने बैंक लोन नहीं उतारा और जब हम पैसे वापस मांगते है तो वह हमे धमकियां देता है और हमें रजिस्ट्री करवाकर नहीं दे रहा। इसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी, जिसकी जांच एसीपी अधिकारी को सौपी गई है। जांच के पश्चात एसीपी अधिकारी संजय शर्मा पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे।इस मामले में जब थानां न:6 के प्रभारी सुरजीत सिंह गिल से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि संजट कराटे के मालिक पर हुए मामले दर्ज के तहत पुलिस पार्टी की तरफ से छापेमारी की जा रही है
संजय कराटे के मालिक पर साढ़े चार करोड़ रुपए की ठगी का मामला दर्ज
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद
हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment
Leave a comment