जालंधर में कोरोना वायरस के 90 नए केस, जिले में 11600 हुई कुल मरीजों की गिनती

Pawan Kumar

Jalandhar Coronavirus Update: कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार शाम तक जिले में कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए हैं। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की गिनती 11600 तक पहुंच गई है। अब तक 323 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते सोमवार को 212 कोरोना संक्रमित मरीज आए थे और 7 की मौत हुई थी

Coronavirus in Jalandhar
Coronavirus in Jalandhar

बता दें कि पॉश इलाकों के साथ-साथ कोरोना वायरस ने देहात में भी तेजी से संक्रमण फैलाना शुरू कर दिया है। सोमवार को 245 मरीज संक्रमित पाए गए और सात संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। सोमवार को आए संक्रमितों में एक डॉक्टर, पुलिस मुलाजिम व बीएसएफ के जवान शामिल हैं। मरीजों की लिस्ट में आठ बच्चे, 83 महिलाएं व 154 पुरुष शामिल हैं।

साेमवार काे संक्रमित मरीजों में से 33 दूसरे जिलों से संबंधित हैं। कोरोना से अब तक मरने वालों की गिनती 323 तक पहुंच गई है। वहीं, संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 11,562 तक पहुंच गया है। वहीं, राहत की खबर ये भी रही कि कोविड केयर सेंटर से 141 मरीजों को होम आइसोलेशन के लिए घर भेजा गया।

सोमवार को नता कॉलोनी के आठ, फिल्लौर के नौ, अर्बन एस्टेट से सात, मॉडल टॉउन से छह, नूरमहल के पांच, एमएच के चार, कबीर नगर के तीन, दकोहा के छह, शाहकोट के दो, मधुबन कालोनी के दो, विवेकानंद पार्क के दो, गुरु नानकपुरा के तीन, अमन नगर के चार, छोटी बारादरी के दो, ग्रेटर कैलाश के तीन, रविंदर नगर के तीन, अर्जुन नगर के दो, करोल बाग के दो, लाजपत नगर के तीन, कृष्णा नगर के दो, जनता कालोनी के नौ, आदर्श नगर के तीन, सुभाष नगर के तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए।

यह खबर भी पढ़ें:  जालंधर में कोरोना का कहर जारी, 17 नए Positive केस आए सामने

पिछले पांच दिन में मॉडल टॉउन में आए मरीज

तिथि   कुल मरीज     मॉडल टॉउन     फीसद
17          369                 12              3.25
18          223                  7              3.13
19           245                 7              2.85
20           233                 5              2.14
21           245                 6              2.44

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment