जालंधर(PMN): कोरोना वायरस की लपेट में आने वाले रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सोमवार को15 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 5 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल है। जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजीटिव रोगियों की संख्या 315 हो गई है। स्वास्थय अधिकारी के अनुसार आज आए ज्यादातर मरीज पहले से आए कोरोना पॉजीटिव मरीजों के संपर्क के बताए जा रहे है।
पॉजीटिव आए रोगियों की सूची
21-21 साल की 2 महिलाए (स्वर्ण पार्क करतापुर)
7 साल की बच्ची (गांव अलोवाल)
44 साल का पुरुष (बस्ती शेख)
37 साल का पुरुष (भगत सिंह कालोनी)
29 साल का पुरुष, 4 साल की बच्ची और 7 साल का बच्चा (राज नगर बस्ती बावा खेल)
48 साल और 50 साल का पुरुष (शहीद बाबू लाभ सिंह नगर), 55 साल का पुरुष न्यू स्वराज गांज
27 साल का पुरुष 43 साल की महिला (लंबा पिंड)