हमीरा (पवन कुमार) : समाजसेवक गुरजीत सिंह वालिया के प्रयासों से पशुपालन विभाग की टीम शराब फैक्ट्री की बाऊंडी के अंदर मरने वाली बेजुबान गायों के मामले की जाांच करने गांव पहुंची। इस दौरान गांववालों से भी बात की गई और सच को खंगाला गया। इसी बीच समाजसेवक एवं वालिया चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन गुरजीत वालिया भी मौके पर पहुंचे। वालिया ने
टीम को बताया कि यहां असंख्य गाएं मर चुकी हैं। केंद्र की जमीन पर फैक्ट्री वालों ने कब्जा किया हुआ है। विभाग की टीम के सदस्यों डा. कुलविंदर, डा. रमन, डा. मनप्रीत शामिल थे। दरअसल गुरजीत वालिया सोसाइटी के पैसों से यहां बेजुबान गायों को जहां चारा खिलाते हैं वहीं उनके शवों को दफनाने का पुण्य कार्य भी करते हैं।
वालिया ने टीम को मौके पर मुआयना करवाते हुए बताया कि फैक्ट्री की बाऊंड्री वॉल में गंदगी और दलदल से माहौल इतना खराब हो गया है कि लोगों के पशु जो भी बाऊंडी वॉल के टूटे हुए हिस्से से अंदर प्रवेश करते हैं वे जिंदा वापस नहीं लौटते। दलदल में फंसकर वे वहीं मर जाते हैं। इन बेजुबानों गायों के अस्थि पिंजर को महीनों बाद मिलते हैं। वालिया ने बताया कि उनकी सोसाइटी असंख्य पशुओं की लाशों को अपने हाथों से दफना चुकी है लेकिन यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। इस दौरान टीम के सदस्यों ने बताया कि वह डिप्टी डायरेक्टर के निर्देशों पर यहां आए हैं और उन्हें शिकायत मिली थी कि यहां पर बेजुबान गायों की मौतें हो रही हैं।