Punjab Coronavirus: पंजाब, जालंधर में चिकित्सा, दूध और घर के राशन के लिए Home Delivery नंबर
जालंधर में कोरोना वायरस के तीन पॉजीटिव केसों की पुष्टि के बाद प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए अलग-अलग कार्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं।
मकसद यह है कि लोगों को किसी वजह से घर से बाहर न निकलना पड़े। लोग इन नंबरों पर फोन करके अलग-अलग किस्म की जानकारी या मदद ले सकते हैं।
इसमें मेडिकल, पेट्रोल, गैस, सब्जी, फल और दूध को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। हालांकि प्रशासन ने अपील की है कि अति जरूरी हाेने पर ही इन नंबरों पर संपर्क करें
Home Delivery Numbers for Medical, Milk and Grocery Products in Jalandhar, Punjab
Jalandhar News, Punjab News, List of Home Delivery Numbers, Home Delivery List Jalandhar, Jalandhar List, List of Jalandhar Home Delivery, Coronavirus Punjab, Coronavirus Jalandhar, Helpline Numbers