चंडीगढ़(PMN): पंजाब सरकार ने गुरूवार को विभिन्न योजनाओं और विकास प्रोजैक्टों की अदायगी के लिए 405.34 करोड़ रुपए के फंड जारी किए। इसमें सामाजिक सुरक्षा पैंशन तथा अन्य वित्तीय सहायता योजनाओं के लिए 197.46 करोड़ रुपए और स्मार्ट फोनों के लिए 86 करोड़ रुपए शामिल हैं। सरकारी प्रवक्ता आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सभी विभागों से फिज़़ूल खर्चों को घटाकर अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिए अपनी कोशिशें तेज़ करने के निर्देश दिए हैं। यह फंड राज्य के सर्वपक्षीय विकास को बढ़ावा देने के लिए जारी किए गए हैं जिससे कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य की डावांडोल हुई आर्थिकता को मज़बूत किया जा सके।
प्रवक्ता ने बताया कि बुज़ुर्गों, विधवाओं और बेसहारा महिलाओं, आश्रित बच्चों और दिव्यागों समेत तकरीबन 25.57 लाख लाभपात्रियों को अक्टूबर 2020 महीने की सामाजिक सुरक्षा पैंशनें और अन्य वित्तीय सहायता सम्बन्धी योजनाओं के अंतर्गत भुगतानों की अदायगी के लिए 197.46 करोड़ जारी किए गए हैं, जिसका भुगतान नवंबर, 2020 तक के लिए किया गया है।