जालंधर | पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम भगवंत मान ने 1 जुलाई से पंजाब में 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान कर दिया है। इस दौरान भगवंत मान ने अपनी सरकार के 1 महीने का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इसमें बताया है कि सरकार ने एक महीने में क्या-क्या काम किए।
गौर हो कि पंजाब में भगवंत मान सरकार को सत्ता में आए एक महीना पूरा हो गया है। इस मौके पर सूबे की सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए एक जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है।हालांकि अभी तक मुफ्त बिजली को लेकर भगवंत मान की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन बीते दिनों भगवंत मान ने दावा किया था कि वो 16 अप्रैल को पंजाब की जनता के लिए बड़ा ऐलान करेंगे।
इसके अलावा सीएम मान करीब 800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। चुनाव से पहले पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल) ने चयन प्रक्रिया पूरी की थी। अब सहायक लाइनमैन, लेखा अधिकारी, यूडीसी, एलडीसी, एसडीओ, जेई को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।