जालन्धर: गुरु नानक मिशन नेत्रहीन विरख आश्रम स्प्रोड नंगल जी टी रोड फगवाड़ा की तरफ से 31 वा सलाना समागम किया जा रहा है
प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सरदार सुखदेव सिंह बहिया ने बताया कि नेत्रहीन व अंगहीन व्यक्ति ली 1 मार्च को फ्री मेडिकल कैंप लगवाया जा रहा है
इस मौके पर डॉ एच मित्ररा के दोबारा आँख की मुफ्त चेकिंग व आखो के ऑपरेशन किये जा रहे हैं इस मौके पर जरुरत मंद लोगों को एनके व दवाओं को भी मुफ्त में दिया जायेगा।
और डॉ संदीप शर्मा की तरफ से होम्योपैथी के मरीजों का भी इलाज किया जायेगा।इस अवसर पर प्रधान सरदार सुखदेव सिंह बहिया,जनरल सेक्रेटरी सरदार चरनजीत सिंह शेरगिल, मेनिजर भाई मुख्तार सिंह, सरदार परमजीत सिंह मान, सरदार तरलोचन सिंह अठवाल (कनेडा) व अन्य लोगों मजूद रहे।