Patiala में पहला Corona Positive मिला विदेश से लौटे लोगो के Passport होंगे जब्त, जाने क्यों

Pawan Kumar
Patiala News - First Corona positive found in Patiala

Patiala News: First Corona Positive found in Patiala, People returned from abroad do not get screened otherwise passports will be confiscated

Punjab Media News: पंजाब में रविवार को लॉकडाउन का पांचवां दिन है। कर्फ्यू की वजह से ज्यादातर शहरों की सड़कों और चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि, अंदरूनी इलाकों में फल-सब्जी और दूसरी चीजें सप्लाई करने वालों को कर्फ्यू पास के साथ घूमते और कुछ लोगों की यह खरीदते देखा जा सकता है। आज सुबह कई जगह सब्जी मंडी खुली और थोक बिक्री के बाद बंद करवा दी गई। राज्य में अब तक कुल 39 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से होशियारपुर का सबसे पहला मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुका है।

राज्य में मार्च में 90 हजार एनआरआई और विदेश यात्रा से लोग लौटे थे। इनमें 13 हजार की स्क्रीनिंग हो चुकी है। उधर, सरकार का कहना है कि जो लोग विदेश से आए हैं, वे अपनी स्क्रीनिंग कराएं। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उसके पासपोर्ट जब्त कर लिए जाएंगे।

Patiala में पहला केस सामने आया 

रविवार को पटियाला में एक युवक को संक्रमण की पुष्टि हुई है।उसके परिवार के 14 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट किया है। युवक हरियाणा के अंबाला जिले से सटे पटियाला के रामपुर सैनियां का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक 19 मार्च को नेपाल से हवाई जहाज से दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे पर पहुंचा था। वहां से बस में अम्बाला आया। वहां से वह अपने दोस्त के साथ गांव आ आया था। उधर, राज्य में संक्रमितों की संख्या 39 हो गई है। 

यह खबर भी पढ़ें:  जालन्धर : लोकसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने किया टिकट का ऐलान

Ludhiana: काम बंद होने के चलते पैदल ही निकल पड़े मजदूर 

  • लुधियाना में फैक्ट्रियों में काम बंद होने से यूपी-बिहार के लाखों कामगार अपने घरों को लौटने लगे हैं। शनिवार से पलायन का दौर शुरू हो गया। रात में ही नहीं, रविवार सुबह भी 50-100 के जत्थे में कामगार महानगर के विभिन्न हिस्सों से पैदल ही निकलते देखे गए। इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इनके सामने मकान का किराया, राशन और बीमारी की स्थिति में इलाज के लिए पैसा नहीं होने से परेशानी शुरू हो गई थी। हालांकि, सरकार कह रही है कि शहर में लंगर व खाने-पीने की चीजें बांटी जा रही हैं, लेकिन किसे मिल रहा, किसे नहीं, इसका कोई सिस्टम नहीं है। 
  • लुधियाना में पुलिस व प्रशासन ने आढ़तियों को दुकानें खोलने के लिए राहत दे दी है। अब आढ़ती अपने दुकानें दोपहर दो बजे तक खोल सकेंगे। शनिवार तक महानगर में हालात ठीक नहीं थे, जिसके चलते पुलिस, मंडी बोर्ड के अधिकारी व विभिन्‍न पार्टियों के बीच मीटिंग काफी नोक-झोंक भी देखने को मिली।

Jalandhar: प्रशासन की होम डिलीवरी की सुविधा के कोशिशें फेल 

जालंधर में प्रशासन की होम डिलीवरी की सुविधा प्रभावी न होने के कारण जरूरी चीजें आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। गली-मोहल्लों के दुकानदार भी मौके का फायदा उठाकर मनमानी कीमत पर सामान बेच रहे हैं। प्रशासन इन पर लगाम कसने में नाकाम दिख रहा है। रविवार सुबह मंडी में सब्जियां पहुंचीं। यहां केवल थोक में बिक्री की अनुमति दी गई। हालांकि, भीड़ बढ़ने के बाद प्रशासन ने बंद करवा दी। 

Amritsar: जरूरी चीजों की होम डिलीवरी की जा रही

अमृतसर में लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। जरूरी चीजों की होम डिलीवरी की जा रही है। चीफ खालसा दीवान, श्री दुर्ग्याणा कमेटी और अन्य संस्थाएं इस काम में प्रशासन का सहयोग कर रही हैं। इसी तरह दोआबा और मालवा के विभिन्न शहरों में लोग घरों में ही हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दोआबा में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। नवांशहर, जालंधर औऱ होशियारपुर के 22 गांव सील कर दिए गए हैं। इन तीनों जिलों से 29 लोग पॉजिटिव मिले हैं। नवांशहर जिले के 15 गांव कोरोना के कहर के चलते बाकी दुनिया से कट गए हैं। सड़कें सुनसान हैं और हर तरफ सेहत विभाग के कर्मचारी मास्क और गाउन पहने हुए नजर आते हैं। स्क्रीनिंग के बिना किसी को किसी से मिलने की इजाजत नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें:  Police and Nihang: PGI डॉक्टर द्वारा जोड़ा गया ASI Harjit Singh का हाथ, साढ़े सात घंटे चला ऑपरेशन
Patiala में पहला Corona Positive मिला विदेश से लौटे लोगो के Passport होंगे जब्त, जाने क्यों 1
अमृतसर में कर्फ्यू के दौरान घरों में रहकर सहयोग करने वाले लोगों के लिए राशन सामग्री रवाना करते सीकेडी के सदस्य।
Patiala में पहला Corona Positive मिला विदेश से लौटे लोगो के Passport होंगे जब्त, जाने क्यों 2
दुर्ग्याणा मंदिर कमेटी के लोग और पुलिस अधिकारी जरूरतमंदों को रोजमर्रा की चीजें देते हुए।

[su_posts posts_per_page=”2″ tax_term=”28″]

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
TAGGED:
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment