हैरान | शराब कारोबारी Rakesh Sehgal का बना कर्फ्यू में कवरेज करने का PRESS Card | दर्ज हुआ केस

Pawan Kumar
Rakesh Sehgal Liquor Supplier Jalandhar

Shocking News: Press card to cover liquor baron Rakesh Sehgal in curfew. Case filed

पंजाब : जिला लोक संपर्क दफ्तर की तरफ से शराब ठेकेदार रॉकेश सहगल उर्फ रॉकी सहगल के खिलाफ थाना 04 ( Police Division No.4 ) में IPC 419 और 188 के तहत केस दर्ज करवाया गया है। खांबड़ा के रहने वाले रॉकी सहगल पर आरोप है कि उन्होंने गैर-कानूनी ढंग से प्रैस का कर्फ्यू कार्ड बनाया है। फिलहाल अभी रॉकी सहगल की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

डीपीआरओ दफ्तर को सोशल मीडिया के जरिए पता चला है कि शराब का कारोबार करने वाले रॉकी सहगल ने भी कर्फ्यू दौरान कवरेज करने का कार्ड बनाया हुआ है। उस कार्ड पर उसका नाम और पता लिखा है, लेकिन वह किस अखबार से है, ये नहीं लिखा। डीपीआरओ मनविंदर सिंह खुद रॉकी सहगल बारे नहीं जानते थे, जिस कारण उन्होंने पुलिस थाने केस दर्ज करवा दिया।

जानकारी के मुताबिक पंजाब में कुछ दिन पहले कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू का ऐलान किया गया था। डीसी के आदेशों पर लोक संपर्क विभाग की तरफ से प्रैस के कार्ड बनाए जाने थे, ताकि पत्रकार कवरेज कर सकें। इस दौरान सभी अखबारों, चेनलों और पंजाब सरकार से मान्यता प्राप्त न्यूज पोर्टलों ने अपने-अपने पत्रकारों के कार्ड बनाने के लिए लिस्टें भेजी थी। उन लिस्टों के हिसाब से डीपीआरओ दफ्तर की तरफ से कार्ड जारी किए गए। डीपीआरओ की मानें तो उनके पास ऐसी कोई लिस्ट नहीं थी, जिसमें रॉकी सहगल का नाम हो। ऐसे में सवाल उठता है कि शराब कारोबारी रॉकी सहगल का कार्ड कैसे बना।

यह खबर भी पढ़ें:  Punjab : बीएसएफ को मिला हथियारों का बड़ा जखीरा, गोला-बारूद के साथ AK-47 भी बरामद

सूत्रों के अनुसार जब एक पत्रकार ने जब राकेश सहगल ( Rakesh Sehgal ) से बात की तो उसने कहा कि वह एक अखबार के डॉयरेक्टर हैं। उस अखबार की तरफ से डीपीआरओ दफ्तर को लिस्ट भेजी गई थी और दफ्तर की तरफ से उनका कार्ड बनाकर दिया गया है। उन्होंने गैर-कानूनी ढंग से कार्ड नहीं बनाया है।

जब उनसे पूछा गया कि आप पत्रकार हैं तो वह बोले कि मैं सिर्फ डॉयरेक्टर हूं। उन्होंन् ये भी कहा कि मीडिया की कई साल पुरानी संस्था के सदस्य भी हैं। डीपीआरओ का कहना है कि ये किसी मिलीभगत से ही कार्ड तैयार किया गया है। रॉकी सहगल का नाम किसी लिस्ट में नहीं था। उनका कहना है कि एक शराब कारोबारी कैसे पत्रकार बन सकता है।

Punjab News, Jalandhar News, Jalandhar Public Relation Officer, PRO, Police Division No.4, Rakesh Sehgal

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment