होटल के कमरे में बिगड़ी डांसर की तबीयत छोड़ भागा दोस्त और फिर जो हुआ जानकर हो जायेंगे हैरान | Dancer found in the hotel room and will be shocked to know what happened

Roshan Bilung

अमृतसर में होटल के कमरे में ठहरी एक डांसर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात डांसर को उसका एक दोस्त यहां लेकर आया था। सोमवार दोपहर अचानक डांसर की तबीयत बिगड़ी तो साथी उसे छोड़कर भाग गया। माना जा रहा है कि वक्त पर उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हुई है। बहरहाल, पुलिस फरार साथी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक महिला की पहचान अमृतसर के सुल्ताविंड इलाके के गांव पत्ती मलोट की मीनू पत्नी रत्न सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी आर्थिक रूप से काफी कमजोर थी। पति की आय से बच्चों को पढ़ाना-लिखाना और घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा था। ऐसे में कुछ साल पहले उसने बतौर डांसर ऑर्केस्ट्रा ग्रुप जॉइन कर लिया। इसी बीच उसकी कत्थूनंगल थानांतर्गत पड़ते जयंतीपुरा निवासी मनजीत सिंह उर्फ बिल्ला से दोस्ती हो गई। वह अक्सर उसके साथ शादी समारोहों में भी जाया करता था।

पता चला है कि दोनों बी-डिवीजन थाने के इलाके में रविवार देर रात किसी कार्यक्रम में पहुंचे थे। पैलेस में पार्टी खत्म होने के बाद मनजीत सिंह मीनू को लेकर होटल में लेकर पहुंचा। रात को मीनू की तबीयत एकाएक बिगड़ गई और यह सब देख बिल्ला होटल छोड़कर फरार हो गया। समय रहते मीनू को इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई। सोमवार दोपहर 2 बजे तक जब कमरा नहीं खुला तो होटल प्रबंधन के सदस्यों ने किसी तरह कमरा खोला। अंदर मीनू की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी। साथ ही मनजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  डॉक्टर ने दी प्रतिबंधित दवा, 5 साल के बच्चे को 2 बार हार्टअटैक; जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा मासूम
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment