हंगामे के बाद दल खालसा ने नए साल का मूल नानकशाही कैलेंडर किया जारी

Roshan Bilung

After the uproar, Dal Khalsa released the original Nanakshahi calendar of the New Year

14 अप्रैल 2003 से पंथ द्वारा प्रवान किया गया मूल नानकशाही कैलेंडर काे  अधार बना दल खालसा की तरफ से नए साल का कैलेंडर जारी किया गया। कैलेंडर जारी करने पहुंचे दल खालसा के लाेगाें से एसजीपीसी की टास्क फाेर्स  से धक्का मुकी भी हुई। गाैर हाे कि शिराेमणि कमेटी द्वारा मूल कैलेंडर में संशाेधन किए गए जा चुके हैं। इसी बात काे लेकर ही दाेनाें पक्षाें में विवाद चला आ रहा है। दल खालसा के प्रधान हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में पहुंचे दल खालसा के लाेगाें ने श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास की।

धक्का-मुक्की के बाद मांगी माफी

इसके उपरांत जैसे ही उन्होंने कैलंडर रिलीज करने की कार्रवाई शुरू की ताे शिराेमणि कमेटी की टास्क फाेर्स द्वारा उन्हें बाहर जाने काे बाेल दिया गया। वहां से जब टास्क फाेर्स ने उन्हें राेकने की काेशिश की ताे इसी दौरान दाेनाें पक्षाें में धक्का मुक्की हाे गई बाद में टास्क फाेर्स  ने माफी मांग ली। दल खालसा के कंवरपाल सिंह ने कहा कि जत्थेदार ज्ञानी जाेगिदर सिंह वेदांती ने 2003 में नानकशाही कैलंडर पंथ काे  समर्पित किया था। जिसकाे बाद में ज्ञानी गुरबचन सिंह के जत्थेदार रहते हुए बदल दिया गया।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  इन 8 पूर्व विधायकों पर कसा शिकंजा, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment