पंजाब के अमृतसर जिले के तरनतारन में डेरे में खजांची को बंधक बनाकर तीन अज्ञात लुटेरों ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए लूट ले गए।
डेरा बाबा जगतार सिंह की सेवा वालों का है। खजांची बाबा महेंद्र सिंह को जख्मी हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं लूट की घटना डेरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस खंगाल रही है, ताकि लुटेरों का सुराग मिल सके।
मिली जानकारी के अनुसार, डेरे में आए तीन अज्ञात लोगों ने बाबा महेंद्र सिंह से कहा कि वह किसी मरीज को बाबा जी के दर्शन करवाना चाहते हैं।
इस बहाने लोग बाबा महेंद्र सिंह कमरे में दाखिल हुए और उनसे मारपीट करते हुए, उन्हें बंधक बना लिया। आरोपियों ने खजांची बाबा महेंद्र सिंह के कमरे से डेढ़ करोड़ रुपए इकट्ठे किए और फरार हो गए। इतनी बड़ी लूट के मामले में पुलिस का कोई भी उच्च अधिकारी मीडिया के सामने नहीं आना चाहता।
पुलिस सिर्फ इतना कह रही है कि मामले को शीघ्र सुलझा लिया जाएगा।