Coronavirus in Punjab: 37 People infected in Punjab. After the woman’s confirmation in Ludhiana

Pawan Kumar
Corona virus suspect in Amritsar.

लुधियाना में 54 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पंजाब में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 30 हो चुकी है। मंगलवार देर रात इस महिला को संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इसके पूरे परिवार को आइसोलेट कर लिया गया है, वहीं चंडीगढ़ में भी अब तक 7 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।

The number of people infected with corona in Punjab has risen to 30 after a 54-year-old woman reported positive in Ludhiana. After confirming the infection late on Tuesday night, the entire family has been isolated while 7 people have been found infected in Chandigarh.

पंजाब से कुल 16 लाख लोग विदेश में हैं, जिनमें 9,80,000 से ज्यादा NRI विदेशों में बसते हैं। इनमें से विदेश से आए 90 हजार से ज्यादा एनआरआईज में से 30,000 को आइसोलेशन में तो 15000 को विभाग की निगरानी में रखा है। साथ ही संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से जारी कर्फ्यू के बाद 21 दिन का देशव्यापी लॉक डाउन लागू हो चुका है। संक्रमण से जुड़े बड़े अपडेट्स…

  • पंजाब में मंगलवार को कोरोना के 7 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें 3 केस नवांशहर, 3 केस जालंधर के फिल्लौर और 1 केस इटली से लौटी लुधियाना के गुरदेव नगर की महिला का है। उसके पति व बेटे को भी आइसोलेट किया गया है। सूबे में अभी 32 की रिपोर्ट का इंतजार है। 
  • अब तक सबसे ज्यादा 18 केस नवांशहर जिले में पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं दूसरे नंबर मोहाली में भी 5 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राजधानी चंडीगढ़ में भी 7 केस पॉजिटिव हैं।
  • अमृतसर में गुरु नानक देव अस्पताल (जीएनडीएच) के दो सरकारी डॉक्टरों को भी कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर आईसोलेट किया गया है।
  • मोगा में दुबई से लौटे 43 वर्षीय युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने आनन-फानन में संस्कार कर दिया। पुलिस ने उसके परिवार के सभी सदस्यों को आइसोलेट किया है।
  • नवांशहर के पठलावा में जर्मनी से वाया इटली लौटे 70 साल के बुजुर्ग रागी की कोरोना से 19 मार्च को मौत हो गई थी। बुजुर्ग ने जिससे भी संपर्क किया वो एक चेन की तरह पॉजिटिव होते चले गए।
यह खबर भी पढ़ें:  Diwali in April: भारत में Coronavirus के खिलाफ लड़ाई में लोगो ने की लाइट बंद और दिया, मोमबत्ती जलाई

Punjab corona cases, Punjab Corona, Punjab News, Coronavirus in Punjab, Ludhiana Corona, Coronavirus Amritsar, Coronavirus Chandigarh,

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment