Coronavirus in Nizatam Nagar, Jalandhar | 70 year old Corona effected |1 dead

Pawan Kumar
Coronavirus in Nijatam Nagar Jalandhar

निजतम नगर, जालंधर में कोरोनावायरस | 70 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव | Coronavirus in Nizatam Nagar, Jalandhar | 70 year old Corona effected |1 dead

Coronavirus in Nijatam Nagar Jalandhar
Coronavirus in Nijatam Nagar Jalandhar

Coronavirus in Jalandhar: विश्व भर के कई देशों में फैल चुके करोना वायरस ने जालंधर की एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया है। निजातम नगर स्थित गली नंबर 6 की रहने वाली 70 वर्षीय महिला को लुधियाना के सी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी शुरूआती रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।  इसकी पुष्टि नोडल आफिसर डॉ.टी.पी. सिंह ने की है। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने इस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है। 

Coronavirus in Jalandhar Nizatam Nagar
Coronavirus in Jalandhar Nizatam Nagar

Caronavirus, which has spread in many countries around the world, has caught a woman from Jalandhar. A 70-year-old woman, who lives in street number 6, located in Nizatham Nagar, was awarded CMC in Ludhiana. Is admitted to hospital where her initial report was found positive. Nodal Officer Dr. T.P. Singh has done it. Sources have revealed that the police has completely sealed the area.

PunjabKesari

बता दें कि पंजाब में बुधवार को कोरोना के 2 मामले सामने आने के बाद इसकी संख्या 31 हो गई है। अब तक पंजाब के 70 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस से पीड़ित एक एन.आर.आई. से हुए हैं। 

यह खबर भी पढ़ें:  Coronavirus in Punjab: 37 People infected in Punjab. After the woman's confirmation in Ludhiana
PunjabKesari

राज्य में कुल 33 संक्रमित, इनमें से 20 नवांशहर से, यहां पहली मौत भी हुई थी

वहीं विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19′ का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 21,116 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 4,65,163 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 606 हो गई है, जिनमें से 563 मरीज भारतीय हैं जबकि 43 विदेशी नागरिक हैं। 

Coronavirus in Nijatam Nagar Jalandhar Punjab
Coronavirus in Nijatam Nagar Jalandhar Punjab

पंजाब का नवांशहर कोरोना संक्रमण का केंद्र बना हुआ है। राज्य में गुरुवार तक संक्रमण के 33 मामले सामने आए, इनमें से 20 नवांशहर के हैं। पंजाब में कोरोना संक्रमित पहली मौत नवांशहर के पठलावा गांव में हुई थी। यहां जर्मनी से लौटे एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग ने पठलावा और उसके आसपास के नौ गांवों को सील कर दिया था। लेकिन, तब तक कोरोना संक्रमण फैल चुका था। 

गुरुवार को पठलावा गांव में ही 62 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस महिला से पहले इसके बेटे को भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। बेटा भी बुजुर्ग के संपर्क में आया था। नवाशंहर में सक्रमित मिले कुल लोगों में से 10 बुजुर्ग के रिश्तेदार हैं। जबकि बाकी लोग भी उसी के संपर्क में कभी न कभी आए थे। संक्रमित लोगों की इस लिस्ट में फिल्लौर के तीन लोगों का भी नाम है। इसमें एक लैब टैक्नीशियन और उसके बेटे के अलावा एक अन्य व्यक्ति है। यह तीनों भी नवांशहर के बुजुर्ग के संपर्क में आए थे। 

यह खबर भी पढ़ें:  विधायक रमन अरोड़ा व नरेश डोगरा मैं राजीनामे के बाद डीसीपी नरेश डोगरा का दिन चढ़ते ही तबादला कर दिया गया,

नहीं रुक रहा सिलसिला

21 मार्च को बुजुर्ग के परिवार के छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें दो बेटे, बहू, बेटी, दामाद और पोती शामिल थी। इसके बाद 22 मार्च को सात नए मामले सामने आए तो उनमें गांव का सरपंच भी शामिल था। वहीं 23 मार्च को बुजुर्ग के पोते की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। वहीं, 24 मार्च को बुजुर्ग की दो अन्य पोतियों व एक अन्य पोते (दोहते) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली थी।

बुजुर्ग ने जर्मनी-इटली की यात्रा की थी

संक्रमण के चलते जान गंवाने वाला बुजुर्ग गुरुद्वारे में पाठी यानी धार्मिक काम करते थे। 20 फरवरी को दो साथियों के साथ धार्मिक कार्यक्रम के लिए जर्मनी गए थे। 26 फरवरी को तीनों जर्मनी से इटली पहुंचे। वहां से 6 मार्च को तीनों इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचे तो 7 मार्च को गांव लौट गए। 13 मार्च को स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को निगरानी में रखा। 16 मार्च को बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिजन उसे लेकर फगवाड़ा के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे तो वहां से डॉक्टर ने खांसी-जुकाम के साथ बुखार भी बताया। रेफर किए जाने पर 17 मार्च को को जालंधर के पटेल अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने रात को सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद 18 मार्च को नवांशहर के सिविल अस्पताल में पाठी ने दम तोड़ दिया।

19 मार्च को कोरोना से मौत की पुष्टि हुई थी

19 मार्च को रिपोर्ट में कोरोना से मौत की पुष्टि हुई तो बुजुर्ग को जिन-जिन अस्पताल में रखा गया था उन्हें सैनिटाइज किया गया। चार हजार की आबादी वाले पठलावा गांव को सील कर दिया गया। 20 मार्च को पता चला कि बुजुर्ग श्री आनंदपुर साहिब में होला महल्ला उत्सव में भी गया था। इसके चलते श्री आनंदपुर साहिब भी सील कर दिया गया। 

यह खबर भी पढ़ें:  खिंगरा गेट में रुद्र सेना संगठन के अध्यक्ष की दुकान पर हमला, हथियार दिखाकर कैश और चेन लूटी

Coronavirus in Jalandhar, Nizatam Nagar Jalandhar, Coronavirus in Punjab, Coronavirus Punjab cases, Coronavirus in India, Coronavirus Nizatam Nagar, Jalandhar,

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment