चंडीगढ़ (PMN) : पंजाब राज भवन में पिछले सप्ताह प्रोटोकोल के अनुसार नियमित कोविड टैस्टिंग करवाई गई है। इस टैस्टिंग के दौरान सुरक्षा कर्मचारियों समेत सभी कर्मचारियों का कोविड -19 सम्बन्धी टैस्ट किया गया। करवाए गए 338 टैस्टों में से, पंजाब के राज्यपाल के प्रमुख सचिव समेत 6 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। सभी पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति तुरंत एकांतवास में भेज दिए गए है।
पंजाब के राज्यपाल और उनके परिवार का टैस्ट नैगटिव पाया गया है। समूह राज भवनों में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार महामारी के संबंध में सभी प्रोटोकोलों की पालना की जा रही है। राज भवन में फिलहाल प्रवेश और मीटिंगों पर पाबंदी लगाई गई है।