Coronavirus in Punjab: ‘Corona bomb’ becomes Jawaharpur village in Punjab, 21 people positive with 10 new cases
Punjab Media News: बुधवार का दिन भी मोहाली के लिए राहत भरा नहीं रहा। ‘कोरोना बम’ बन चुके जिले के डेराबस्सी तहसील के गांव जवाहरपुर से 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनके साथ ही अब अकेले जवाहरपुर गांव में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 21 पहुंच गई है। इसी के साथ मोहाली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 हो गई है। हालांकि 80 लोगों की सैंपल निगेटिव आए हैं। जिले में पिछले हफ्ते जहां कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रित होते नजर आ रहे थे, वहीं पहले जमात और फिर डेराबस्सी तहसील के गांव जवाहरपुर ने हालात बिगाड़ दिए हैं। मंगलवार को जवाहरपुर गांव से 7 कोरोना संक्रमित रोगी मिलने के बाद बुधवार को भी इसी गांव के 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि इसी गांव के सरपंच और पंच सहित 4 लोग पहले ही कोरोना संक्रमित मिले थे। बुधवार को 10 संक्रमितों के सामने आने के बाद जिले में अब 36 केस पॉजिटिव हो गए हैं।
अभी 80 की रिपोर्ट आना बाकी, इनमें 34 अकेले गांव जवाहरपुर के
सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को जवाहरपुर गांव के 114 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इसके अलावा गांव के सरपंच के संपर्क में आने वाले 10 अन्य लोगों के सैंपल भी भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 80 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग को अब भी 80 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। जिनमें से 34 सैंपल अकेले जवाहरपुर गांव के ही हैं।