फगवाड़ा | 17 अप्रैल को फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में दिलजीत दोसांज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अब यह आयोजन विवादों में घिरता नजर आ रहा है। इस मामले में फगवाड़ा पुलिस ने नाइट का आयोजन करने वाली कंपनी और दलजीत को लेकर आने वाले चौपर के पायलट पर केस दर्ज किया है।
फगवाड़ा पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बताया कि दिलजीत दोसांझ की नाइट का आयोजन करने वाली कंपनी ने जितने समय के लिए मंजूरी ली थी, कार्यक्रम का आयोजन उससे एक घंटा ज्यादा हुआ।
इसके अलावा चौपर के पायलट ने जिस जगह पर उतारने की मंजूरी ली थी, उसने अपनी मर्जी से किसी दूसरी जगह पर चौपर उतारा है, जो कि एसडीएम फगवाड़ा के निर्देशों की उल्लंघन है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है और केस दर्ज किया गया है।