शहीद उधम सिंह के 83वें बलिदान दिवस पर पंजाब सरकार ने राज्यस्तरीय श्रद्धांजलि समागम आयोजित किया। रविवार को सुनाम में आयोजित समागम में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आप सरकार का मुख्य एजेंडा शहीदों की सोच पर पहरा देते हुए ईमानदार व पारदर्शी व्यवस्था देना है। पंजाब का एक-एक पैसा बचाकर जनकल्याण पर खर्च किया जाएगा। पांच अगस्त को सीएम मान संगरूर में नए मेडिकल कॉलेज का नींव पत्थर रखेंगे। यह आप सरकार का पहला मेडिकल कॉलेज होगा।
सीएम ने कहा कि सूबे के विकास प्रोजेक्टों के लिए पिछली सरकारों की तरह आंखें मूंदकर ग्रांट जारी नहीं की जाएगी। बल्कि पैसे की बचत कर जन कल्याण पर खर्च किया जाएगा और उच्च स्तरीय विकास करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद उधम सिंह की शहादत पूरी दुनिया में एक मिसाल है। यह महान योद्धा ने पूरे 21 साल तक अपने लक्ष्य पर कायम रहे और जलियांवाला नरसंहार की सीने में जल रही ज्वाला को बुझने नहीं दिया था।उन्होंने, ब्रिटिश साम्राज्य की जड़े हिलाकर रख दी थीं। लंदन में उन्होंने वह केकस्टन हाल देखा है। सुनाम की धरती पर कई महान शहीद पैदा हुए हैं और उनके लिए गर्व की बात है कि वह भी सुनाम में जन्मे हैं। आप सरकार, शहीदों को लेकर जरा भी सियासत नहीं करेगी। जबकि पिछली सरकारों ने शहीदों की आड़ में सियासत भी की और लोगों के खून पसीने की कमाई भी लूटी।