Punjab: शहीद उधम सिंह को सीएम मान ने दी श्रद्धांजलि, पांच अगस्त को संगरूर मेडिकल कॉलेज का करेंगे शिलान्यास

Pawan Kumar
CM Mann paid tribute to Shaheed Udham Singh

शहीद उधम सिंह के 83वें बलिदान दिवस पर पंजाब सरकार ने राज्यस्तरीय श्रद्धांजलि समागम आयोजित किया। रविवार को सुनाम में आयोजित समागम में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आप सरकार का मुख्य एजेंडा शहीदों की सोच पर पहरा देते हुए ईमानदार व पारदर्शी व्यवस्था देना है। पंजाब का एक-एक पैसा बचाकर जनकल्याण पर खर्च किया जाएगा। पांच अगस्त को सीएम मान संगरूर में नए मेडिकल कॉलेज का नींव पत्थर रखेंगे। यह आप सरकार का पहला मेडिकल कॉलेज होगा।

सीएम ने कहा कि सूबे के विकास प्रोजेक्टों के लिए पिछली सरकारों की तरह आंखें मूंदकर ग्रांट जारी नहीं की जाएगी। बल्कि पैसे की बचत कर जन कल्याण पर खर्च किया जाएगा और उच्च स्तरीय विकास करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद उधम सिंह की शहादत पूरी दुनिया में एक मिसाल है। यह महान योद्धा ने पूरे 21 साल तक अपने लक्ष्य पर कायम रहे और जलियांवाला नरसंहार की सीने में जल रही ज्वाला को बुझने नहीं दिया था।उन्होंने, ब्रिटिश साम्राज्य की जड़े हिलाकर रख दी थीं। लंदन में उन्होंने वह केकस्टन हाल देखा है। सुनाम की धरती पर कई महान शहीद पैदा हुए हैं और उनके लिए गर्व की बात है कि वह भी सुनाम में जन्मे हैं। आप सरकार, शहीदों को लेकर जरा भी सियासत नहीं करेगी। जबकि पिछली सरकारों ने शहीदों की आड़ में सियासत भी की और लोगों के खून पसीने की कमाई भी लूटी।

सबसे दुखद पहलू यह है कि लोगों की शक्ति से पद हासिल करने वाले शहीदों की शहादतों पर सवाल उठाते हैं। जनरल डायर को सिरोपे देकर सम्मान देने वालों को उचित ठहराना क्या जलियांवाला बाग में शहीद होने वालों की तौहीन नहीं है। शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाला की फांसी पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के पूर्वजों के हस्ताक्षर हैं।

यह खबर भी पढ़ें:  ढह गया आप का सियासी किला: संगरूर का नया ‘मान' बने सिमरन, तीन माह में अर्श से फर्श पर आई आम आदमी पार्टी

मुख्यमंत्री ने इशारों-इशारों में पिछली सरकारों पर निशाना साधा। कहा कि नियम व कायदों को अपने हितों के अनुरूप ढालकर पंजाब की अर्थव्यवस्था व हितों को चूना लगाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे कई मामलों की फाइलों की गहन जांच चल रही है। मुख्यमंत्री ने सूबे में सीवरेज सुविधा देने का आगाज किया और सुनाम के लौंगोवाल के लिए सवा पांच करोड़ देने की घोषणा की। सुनाम में एक करोड़ 66 लाख से बनने वाले नए स्टेडियम का नींव पत्थर भी रखा। चीमां मंडी में पांच करोड़ से सब तहसील कार्यालय व बस स्टैंड बनाने की घोषणा की। समागम को वित्त मंत्री हरपाल सिंह, शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा, खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर भी ने संबोधित किया और शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धा सुमन भेंट किया।

पांच अगस्त को सीएम करेंगे मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एलान किया कि संगरूर में पांच अगस्त को नए मेडिकल कॉलेज का नींव पत्थर रखा जाएगा। आम आदमी पार्टी की सरकार का यह पहला मेडिकल कॉलेज होगा, जोकि संत अतर सिंह कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के नाम से जाना जाएगा, जिसका प्रोजेक्ट तैयार हो गया। उन्होंने कहा कि संत अतर सिंह महान विद्वान थे और बनारस विश्वविद्यालय का नींव पत्थर इनके कर कमलों द्वारा रखा गया था। इस मेडिकल कॉलेज के लिए श्री अंगीठा साहिब ट्रस्ट मस्तुआना ने 25 एकड़ जमीन दान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहला बैच एक अप्रैल 2023 से शुरू होगा और यहां एमबीबीएस की 75 सीटें होंगी। सीएम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से डिजिटल होगा और तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। पूरे मालवा इलाके को इससे लाभ होगा।

यह खबर भी पढ़ें:  पुंछ में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने घुसपैठियों को मार गिराया
देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment