चंडीगढ़ः पीजी में लगी भीषण आग, तीन लड़कियां जिंदा जलीं – देखे वीडियो

Roshan Bilung

चंडीगढ़ में शनिवार को एक पीजी में आग लगने से तीन लड़कियां जिंदा जल गईं. एक अन्य लड़की ने आग लगने के बाद जान बचाने के लिए पीजी की छत से छलांग लगा दी. वह गंभीर रूप से घायल बताई जाती है. उसका उपचार चल रहा है.

जानकारी के अनुसार यह हादसा चंडीगढ़ के सेक्टर 32 डी का है. बताया जाता है कि लड़कियों की एक पीजी से शनिवार को धुंआ उठता दिखा. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने कुछ ही देर में आग को काबू कर लिया. इसके बाद फायर ब्रिगेड के जवान अंदर दाखिल हुए तो अंदर का मंजर देखकर सन्न रह गए.

चंडीगढ़ः पीजी में लगी भीषण आग, तीन लड़कियां जिंदा जलीं - देखे वीडियो 1

ANI@ANI

Chandigarh: Three women dead and several others injured after fire broke out at a paying guest hostel in Sector-32, earlier today. The injured have been admitted to a hospital. More details awaited.

View image on Twitter

846:59 PM – Feb 22, 2020Twitter Ads info and privacy17 people are talking about this

पांच लड़कियां काफी ज्यादा झुलस गई थीं. फायर ब्रिगेड के जवानों और पुलिसकर्मियों ने झुलसी लड़कियों को वहां से निकाल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य का उपचार चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

वहीं, एक लड़की ने जान बचाने के लिए पीजी की छत से छलांग दी. वह भी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. उसे भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में मरने वाली लड़कियों की पहचान पंजाब के कपूरथला की रिया, कोटकपूरा की पंछी और हरियाणा के हिसार की मुस्कान के रूप में हुई है.

यह खबर भी पढ़ें:  Punjab News Today: Curfew कब हटेगा अभी कहना मुश्किल: सीएम अमरिंदर सिंह

बताया जाता है कि पंछी और मुस्कान एमकॉम की पढ़ाई कर रही थीं. मरने वाली सभी लड़कियों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है. इस हादसे के बाद एहतियातन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि पीजी का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment