पंजाब मीडिया न्यूज़
मोगा. खाली पड़े घर के ताले तोड़ कर वहां से करीब एक लाख का सामान चोरी कर ले जाने के आरोप में थाना सिटी फरीदकोट पुलिस ने घर के मालिक के बयान पर अज्ञात पर मामला दर्ज किया है।
फरीदकोट के बाजीगर बस्ती वासी जय सिंह द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार लॉकडाउन से पहले वह अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल श्री गंगानगर गया हुआ था। लॉकडाउन लगने के कारण वह वापस नहीं आ सका। पीछे से उसके खाली पड़े घर की देखरेख उसका पड़ोसी रवि करता था।
गत 21 मई को रवि ने फोन कर बताया कि उसके घर के दरवाजों के ताले टूटे हुए हैं।सूचना मिलने पर उसने वापस लाैट कर जांच की तो उसके घर से जेवर व अन्य सामान मिलाकर करीब एक लाख का सामान चोरी हो गया था। पुलिस ने उक्त मामले की जांच के बाद अज्ञात पर चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।