चंडीगढ़| पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने उत्तराखंड से दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टरों के संबंध पटियाला और मोगा में हुए कत्ल कांड से बताई जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़ में कई गैंगस्टरों के घायल होने की भी सूचना है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तराखंड में कुछ गैंगस्टर छुपे हुए हैं, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टरों के ठिकानों पर रेड की और मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताई जा रहे हैं। पुलिस इस मामले में जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है।