बाबा बकाला साहिब (PMN): जिला अमृतसर में बढ़ रहे कोरोना पॉजीटिव मरीज़ों को लेकर ज़िला अब रैड्ड जोन में शामिल हो गया है, जिस कारण इस ज़िले में ज़िला प्रशासन की तरफ से कोई राहत नहीं दी गई है।
तहसील बाबा बकाला साहिब और इसके साथ लगते कई गांवों में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज और मिलीं रिपोर्टों के अनुसार गांव लोहगढ़, निझ्झर और वडाला में 1-1मरीज़, जबकि छज्जलवड्डी और खिलचियों में 2-2 मरीज़ होने की पुष्टि हुई है। बता दें कि इस क्षेत्र में पहले मरीज़ों की संख्या 22 थी जबकि अब ताज़ा रिपोर्टों मुताबिक यह संख्या 29 तक पहुंच गई है। पॉजीटिव पाए गए मरीज़ श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु बताए जा रहे हैं।