पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है. पंजाब सरकार पूरी तरह से हमलावर आम आदमी पार्टी ने अब अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पर 25 हजार रुपए प्रति साइट के हिसाब से ईनाम देने की घोषणा की है. आप के पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने घोषणा की है कि अगर पंजाब सीएम चरणजीत सिंह अवैध रेत खनन साइट के खिलाफ कार्रवाई करते हैं तो वह उनको प्रति साइट पर 25 हजार रुपए का इनाम देगी.
राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कल ऐलान किया की पंजाब सूबे में हो रही अवैध रेता खनन और चोरी के बारे में जो भी व्यक्ति पंजाब सरकार (Punjab Government) को सबूत और जानकारी देगा, उसे 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.
सीएम चन्नी को कहना चाहता हूं कि आपके खुद की विधानसभा चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) में जगह-जगह अवैध रेता माइनिंग (Illegal sand Mining)और रेता की चोरी हो रही है. लेकिन आपने आज तक अपने हल्के में चल रही अवैध रेत खनन पर कोई कार्रवाई नहीं की है. जबकि आप आज लोगों से सबूत चाहते हैं कि कहां-कहां रेता का खनन हो रहा है और रेता माफिया कहां-कहां है.
राघव चड्ढा ने सीएम चन्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी ने ऐलान किया की पंजाब में अवैध रेता खनन की जानकारी देने पर 25 हजार का इनाम देगी. जबकि रेता खनन की शिकायत करने पर फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर का तबादला कर दिया. राज्य के मुख्यमंत्री को अपने सूबे की पूरी जानकारी होती है कि कहां-कहां रेता की चोरी हो रही है. लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए 25 हजार के इनाम की घोषणा की हैं. इस ड्रामेबाजी को सीएम चन्नी बंद कीजिए.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी की विधानसभा चमकौर साहिब में चल रहे अवैध रेत खनन पर्दाफाश किया. लेकिन आज तक उस जगह पर रेता की चोरी बंद नहीं हुई है. सीएम चन्नी को सबूत के तौर पर जिंदापुर पिंड के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर की चिट्ठी दी थी कि आपके हल्के में अवैध रेत खनन चल रहा है. लेकिन अवैध खनन बंद कराने के बजाए शिकायत करने वाले गरीब फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर का तबादला कर दिया. ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री खुद पंजाब का रेता माफिया बन गया है.