बाह्मनी रोड स्थित पनसप गोदाम में हथियारों से लैस करीब तेरह शातिरों ने धावा बोल दिया। शातिरों ने चौकीदारों को बंधक बनाकर वहां से 450 बोरी गेहूं लूटकर फरार हो गए। घटना रविवार की है।
थाना वैरोका पुलिस ने सोमवार को मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकीदार जंग सिंह ने बताया कि गोदाम में बतौर सिक्योरिटी गार्ड कार्यरत है। रविवार की रात लगभग तेरह शातिर हथियारों से लैस होकर गोदाम में धावा बोल दिया।
गोदाम में घुसते ही शातिरों ने उसे थप्पड़ मारा और उसके बाद उन्हें रस्सी से बांध दिया। चौकीदार जसविंदर सिंह ने बताया कि उसने विरोध किया तो उस पर तलवार से हमला बोला। उसके हाथ में लाठी होने के चलते तलवार का वार रोक लिया।
आरोपियों ने जंग और जसविंदर को बंधक बनाकर गोदाम से 450 बोरी गेहूं साथ लाए ट्रक में भरकर फरार हो गए। चोरी हुई गेहूं के बैगों की कीमत पांच लाख चालीस हजार रुपये आंकी गई है। इस संबंधी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।
वारदात की तफ्तीश कर रहे इंस्पेक्टर जर्मल सिंह के मुताबिक रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर शातिरों का सुराग लगाया जा रहा है। फिलहाल दोनों चौकीदारों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। है। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।