नगर कौंसिल चुनावों के लिए जालंधर पहुंची 336 ईवीएमज और कंट्रोल यूनिट, एडीसी विशेष सारंगल की अगुवाई में मुलाजिमों ने संभाली कमान

Pawan Kumar

जालंधर (पवन)- जालंधर में निकाय चुनावों के लिए 336 ईवीएम मशीनें और कंट्रोल यूनिट पहुंच गए हैं जिन्हें संभालने का काम एडीसी विशेष सारंगल की अगुवाई में मुलाजिमों ने संभाला भारी सर्दी के बावजूद मुलाजिमों ने आगे आकर एवीएम संबंधित सारा कामकाज किया और यह मशीनें लडोवली रोड स्थित सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखी गई है। डीसी ने बताया कि जालंधर में नगर कौंसिल करतारपुर, फिल्लौर, नकोदर, नूरमहल, अलावलपुर, आदमपुर और नगर पंचायतों महितपुर और लोहियां खास में चुनाव होने हैं और ये चुनाव सभी आठ काउंसिल व पंचायतों के 110 वार्डों में होने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह इन चुनावों के लिए जालंधर 336 ईवीएम मशीनें व कंट्रोल यूनिट पहुंचे जिन्हें सुबह दफ्तर के मुलाजिमों ने रिसीव किया कोहरे के बावजूद सभी मुलाजिमों ने शानदार जज्बा दिखाया और सभी मशीनें पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखवाई।

इस मौके पर मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह, एडीओ अरुण कोहली, इंदरजीत सिंह, सुधीर शर्मा, करण शर्मा, सुरेंद्र व सुमित शर्मा मौजूद थे।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  कपूरथला में कालोनाइजरों के हौसले बुलंद, नई सरकार आते ही काट दी अवैध कालोनी
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment