Jalandhar मे Coronavirus के 3 और मरीज पाये गए पोसिटिव, पढ़िए पूरी खबर

Pawan Kumar

Jalandhar Coronavirus के 3 और मरीज पाये गए पोसिटिव

जालंधर मे कोरोना के तीन और केस पोस्तीटिव पाये गए है | यह तीनों वह लोग है जो कोरोना के कारण मौत का ग्रस्त बन चुके बलदेव सिंह के रिश्तेदार है | इस बारे मे जानकारी देते हुये सहायक सिहत अधिकारी टी पी सिंह ने बताया की जालंधर के गोराया के पास विरकां गांव में एक परिवार के तीन व्यक्तियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटव पाया गया है। यह सभी नवांशहर के गांव पठलावा में कोरोना वायरस संक्रमण से मरे एक बुजुर्ग के संपर्क में आए थे। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग उनका रिश्तेदार था और वह इनके यहां कुछ दिन रुका था। परिवार में व्यक्ति के अलावा उसकी पत्नी और बेटा संक्रमित हुए हैं। सभी के पिछले दिनों नमूने लेकर टेस्ट के लिए भेजे गए थे। इन सभी को चौकी दोसांझ कलां की पुलिस ट्रेस करके सिविल अस्पताल जालंधर में जांच करवाई थी। वर्तमान में तीनों सिविल अस्पताल फिल्लौर के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए हैं। 

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव विरकां से 26 लोगो को जांच के लिए हॉस्पिटल में लेकर गए हैं। ये सभी कोरोना वायरस संक्रमित परिवार के संपर्क में थे। इनके अलावा सिविल सर्जन फिल्लौर डॉ. ज्योति को सिविल हॉस्पिटल बरापिंड की निगरानी में रखा गया है। थाना फिल्लौर के एसएचओ बख़्शीश सिंह और उनके एक गनमैन को भी आइसोलेशन में भेज दिया गया है। ये दोनों अस्पताल में तीनों पॉज़िटिव गए मरीज़ों से मिलने गए थे।

यह खबर भी पढ़ें:  जे.पी.नड्डा, मनोहर लाल खट्टर और वीके सिंह 12 फरवरी को पंजाब में करेंगे 10 जनसभाएं : जीवन गुप्ता

पिछले दिनों सिविल अस्पातल जालंधर में 21 लोगों के नमूने जांच के लिए अमृतसर भेजे गए थे। इनमें से इन्हीं तीन लोगों में कोरोना वायरस की प्राथमिक रूप से पुष्टि हुई, बाकी की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद इनके नमूने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे और एम्स नई दिल्ली भेजे गए थे, जहां से इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन तीन मामलों को मिलाकर पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है। 

सिविल सर्जन आफिस से नोडल अफसर डाॅ. टीपी सिंह ने गांव विरकां के तीनोें लोगों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि की है। डिप्टी कमीश्नर वरिंदर कुमार शर्मा और एसएसपी नवजोत सिंह माहल का कहना है कि जिले में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आने के बाद गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया। वहां कर्फ्यू को सख्ती से लागू कर लोगों को घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार किया जाएगा।

पीड़ित कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले मृत बुजुर्ग के हैं रिश्तेदार

नवांशहर के कोरोना पीड़ित जिस बुजुर्ग की पिछले दिनों मौत हुई थी वह जर्मनी से वाया इटली भारत लौटा था। उसने पहले खुद को जालंधर सिविल अस्पताल में दिखाया था। जहां से उसे होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई थी। हालांकि बाद में उसे बंगा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जहां इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन पूरे पठलावा गांव को सील करके ग्रामीणों को होम क्वारंटाइन कर दिया था। 

यह खबर भी पढ़ें:  जालंधर से झारखंड के लिए रवाना हुई पहली श्रमिक एक्‍सप्रेस, 1:24 PM पर छूटी ट्रेन

पुलिस ने गांव किया सील

Jalandhar मे Coronavirus के 3 और मरीज पाये गए पोसिटिव, पढ़िए पूरी खबर 1

जालंधरः एक ही परिवार में तीन कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की सूचना के बाद गांव विरकां में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

गोराया के गांव में पॉजिटिव केस की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरा गांव सील कर दिया है। पुलिस इस परिवार के संपर्क में आने वाले लोगों को भी आइसोलेट करने की योजना बना रही है। सभी गांव वालों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। वहीं, यहां के पंच-सरपंच भी एक मैदान में एकत्र होकर आगे की रणनीति बना रहे हैं।

टी पी सिंह (सहायक सिहत अधिकारी)

Punjab Coronavirus, Jalandhar News, Jalandhar coronavirus case Coronavirus in jalandhar,

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment