फरीदकोट (पवन कुमार) पंजाब में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को फरीदकोट में कोरोना के एक साथ 12 नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है, जिसके बाद सेहत विभाग में हड़कंप मच गया।
अब तक के मिले आंकड़ों के मुताबिक फरीदकोट में कुल 18 कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आ चुके हैं जबकि 2 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 16 मरीज़ उपचाराधीन चल रहे हैं। आज मिले मामलों में ज़्यादातर श्री हजूर साहिब से आए श्रद्धालु शामिल हैं।